गंगापार, सितम्बर 24 -- सहसों के चक हुसैना उर्फ चकरिया में आदर्श बाल रामलीला का मंचन चल रहा है। रामलीला में विधायक फूलपुर दीपक पटेल पहुंचकर प्रभु की राम लीला मंचन को भाव विभोर होकर देखा। इस अवसर पर विधायक दीपक पटेल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम करोड़ों लोगों के आराध्य देव हैं। भगवान शिव भी राम नाम का जाप करते हैं। राम लीला के मंचन से हमे भगवान राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिलती है। रामलीला का मंचन कर आप लोग सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुण मिश्रा पिंटू नेता, भूपेन्द्र पांडेय, विधायक मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...