रामपुर, अक्टूबर 13 -- शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कूप में दस दिवसीय रामलीला मंचन का शुभारंभ हुआ।रामलीला का शुभारंभ समाज सेवी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विकास शुक्ला ने फीता काटकर किया।इस दौरान उद्घाटन से पूर्व मंदिर के महंत विष्णु गिरी महाराज ने पूजन संपन्न कराया।इस अवसर पर डॉ विकास शुक्ला ने कहा कि रामलीला मंचन से बच्चों और युवा पीढ़ी को भगवान राम के आदर्शों से प्रेरणा लेने का अवसर प्राप्त होता है।कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सद्भाव और भाईचारे को पैदा करते हैं साथ ही हमारे प्राचीन संस्कृति को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।उन्होंने सभी से शांतिपूर्वक मेले का आनंद लेने की अपील की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ0मुनेंद्र सिंह चौहान, नवीन शर्मा ,डॉ0 छत्रपाल मौर्य, भूकन शरण राठौर, महंत विष्णु गिरी महाराज और मेला कमेटी के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित र...