बरेली, सितम्बर 25 -- कस्बे में चल रहे रामलीला मंचन में बुधवार को भगवान राम के लक्ष्मण और माता सीता के साथ वन को जाने का मंचन हुआ। राम जब जानकी और लक्ष्मण के साथ बनबास को निकलते है तो आयोध्या वासी गला रूंद कर कहते है कि राम अब कब आओगें। यह दृष्य देख महिलाएं व बच्चें उनके दर्शन के लिए हाथ जोडकर खडे हो गए। बुधवार को रामलीला मेले में राम बनवास का मंचन किया गया। बनवास यात्रा के दौरान लोगो ने श्री राम लक्ष्मण सीता की आरती उतारी। मंचन मे जैसे ही श्रीराम,सीता और लक्ष्मण अयोध्या नगरी से बनवास जाने के लिए निकलते वैसे ही लोगो की आखें भर आती है। वही मंगलवार की रात श्री रामललीला सोसायटी की ओर से 11 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। इसमें ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. एके गंगवार, डा. मीनाक्षी गंगवार, मेलाध्यक्ष रविन्द्रपाल सिंह गंगवार, सुरेन्द्र सक...