बागपत, सितम्बर 28 -- बागपत के ठाकुर द्वारा मौहल्ले में श्री रघुवर रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित भगवान श्रीराम की लीला में शनिवार की रात सुपर्णखा प्रकरण और खर-दूषण वध की लीलाएं मंचित की गईं। मंचन में दिखाया कि पंचवटी में विचरण करते हुए सुपर्णखा रामकुटिया तक पहुँचती है। रामजी पर मोहित होकर विवाह प्रस्ताव रखती है। पर लक्ष्मण उसके नाक-कान काट लेते हैं। अपमानित होकर सुपर्णखा अपने भाइयों खर-दूषण से शिकायत करती है। इसके बाद युद्ध का दृश्य मंचित किया गया, जिसमें भगवान श्रीराम और लक्ष्मण के हाथों खर-दूषण वध दर्शाया गया। मंचन में संजय रुहेला, सुजीत, आलोक जैन, सोनू शर्मा, जूली रुहेला, सुमित त्यागी, महेश सहित दर्शक उपस्थित रहे। वहीं, अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही भगवान श्रीराम की लीला में खर-दूषण वध का म...