हरिद्वार, सितम्बर 21 -- श्री रामलीला कमेटी के रंगमंच पर पुष्प वाटिका और परशुराम विन्ध्याचल तपस्या का मंचन किया गया। प्रथम दृश्य में राजा जनक ने विश्वामित्र के साथ आये भगवान श्रीरामचंद्र व लक्ष्मण को जनकपुरी में होने वाले सीता स्वयंवर में आमंत्रित किया। इसके बाद पुष्प वाटिका का सुंदर दृश्य मंचित हुआ। पंडाल में मौजूद दर्शकों ने सजीव अभिनय और सुंदर सीन-सिनरी देखकर जमकर तालियां बजाई और कलाकारों की सराहना की। लीला का मंच संचालन डॉ. संदीप कपूर और विनय सिंघल ने संयुक्त रूप से किया। ताड़का वध के बाद परशुराम तपस्या और जनक दरबार की राजसी सजावट को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ देर रात तक डटी रही। श्रीरामलीला ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील भसीन ने बताया कि आगामी 22 सितंबर को हरिद्वार नगर के मुख्य बाजार में भव्य श्रीराम बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी। भगवत शर्...