नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, व.सं.। राजधानी में इस वर्ष रामलीला का भव्य तरीके से मंचन किया जाएगा। इसको लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली सरकार भी मंचन के समय किसी तरह की परेशानी न हो इसे लेकर खास तैयारियां कर रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि रामलीला मंचन के आयोजन में दिल्ली सरकार का पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने आयोजकों से कहा कि समय रहते आयोजन संबंधित मंजूरियों को स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा आयोजन है, जिससे हमारे समाज में रामत्व का प्रसार होता है। रामलीला का मंचन अपने आयोजन से हर पीढ़ियों में संस्कारों और मर्यादा संचित करती आ रही है। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी गुरुवार को श्री धार्मिक लीला समिति के महासचिव धीरज धर गुप्ता के निजी आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में दी। इस मौके पर दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश ...