बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- नगर के रामबाड़ा स्थित रामलीला मैदान में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव के अंतर्गत वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा सेतु बांध रामेश्वरम एवं अंगद-रावण संवाद की लीला का प्रभावशाली मंचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम द्वारा समुद्र तट पर सेतु निर्माण के आदेश से हुई। मंच पर नल और नील द्वारा समुद्र में पत्थर फेंकने और पुल निर्माण की दृश्यावली इतनी सजीव रही कि दर्शकों को मानो त्रेतायुग का अनुभव हुआ। भव्य मंच सजावट, समुद्र का जीवंत दृश्य, और वानर सेना की गर्जना ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इसके पश्चात जब अंगद का लंका पहुंचकर रावण दरबार में आगमन हुआ, तो पूरे पंडाल में सन्नाटा छा गया। अंगद के तेजस्वी अभिनय, मर्यादित संवादों और धार्मिक ओज से मंचन जीवंत हो उठा। अंगद ने रावण को श्रीराम की शरण में आने का संदेश दिया, ...