चम्पावत, सितम्बर 7 -- टनकपुर नगर के ज्ञानखेड़ा की उत्तरांचल रामलीला समिति 43वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। पहली बार बालिकाएं भी रामलीला मंचन में अपनी भूमिका निभाएंगी। ज्ञानखेड़ा की रामलीला इस वर्ष 43 में वर्ष में प्रवेश कर रही है रामलीला को भव्य बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष अंबादत पंत के दिशा निर्देशन पर तालीम मास्टरों की ओर से रामलीला के प्रत्येक पात्रों को अभिनय की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। रामलीला में पहली बार बालिकाएं जया चिलकोटी कैकई और राशि गड़कोटी सूर्पनखा की भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा राम का पात्र हर्ष मेहरा, लक्ष्मण का तन्मय गहतोड़ी, सीता का विवान जोशी, हनुमान का नरेंद्र घटाल, जनक का भरत मौनी, रावण का किरदार हरीश कांडपाल निभाएंगे। रामलीला को भव्य बनाने के लिए सभी कलाकार पूर्ण मनोयोग से अभिनय की तालीम ले रहे हैं। तालीम में हरि...