बागपत, अगस्त 24 -- धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वावधान में गांधी प्याउ पर रामलीला मंचन होगा। रविवार को राम मंदिर से गांधी प्याउ तक रामध्वज यात्रा निकाली गई। मंचन स्थल पर ध्वज की स्थापना की। दशहरा दो अक्टूबर को मनाया जाएगा। इससे पूर्व बीस सितम्बर से एक अक्टूबर तक कस्बे के गांधी प्याउ पर परम्परागत रामलीला का मंचन होगा। रविवार को धार्मिक रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों व राम भक्तों ने श्रीराम मंदिर से रामध्वज यात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली। यात्रा ने पूरे कस्बे का भ्रमण किया। गांधी प्याउ पहुंचकर विधिविधान से राम ध्वज की स्थापना कर दी गई। यात्रा में पुष्पेन्द्र कुमार, नरेश शर्मा, दीपक शर्मा, नेतराम रुहेला, श्रद्धानन्द पांचाल, जतीन, रविकांत, किशन गुप्ता, सूरज, अनुराग आदि शामिल रहे। कमेटी के प्रधान आदेश धामा ने बताया कि गौशाला स्थित शनिदेव मंदिर क...