गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। राजेंद्र नगर सेक्टर तीन की श्री रामलीला कमेटी इस वर्ष भी हर वर्ष की तरह रामलीला के भव्य आयोजन की तैयारी में जुट गई है। इस बार मंचन के लिए वृंदावन से कलाकार बुलाएं गए हैं। जो लोगों को भगवान राम की लीलाओं से अवगत कराएंगे। राजेंद्र नगर की श्री रामलीला कमेटी लगभग 50 वर्षों से लगातार राजेंद्र नगर के गोल पार्क में रामलीला का आयोजन कर रही है। इस बार की रामलीला की खास बात यह है कि मंचन के लिए कलाकार विशेष रूप से वृंदावन से बुलाए जा रहे हैं। राम, लक्ष्मण, सीता और रावण सहित सभी प्रमुख पात्रों की भूमिका निभाने के लिए अनुभवी और प्रशिक्षित कलाकारों का एक समूह 22 सितंबर को गोल में शिरकत देंगे, जो पारंपरिक शैली में संवाद और अभिनय के जरिए दर्शकों को रामायण की लीलाओं से जोड़ेंगे। श्री रामलीला कमेटी के अध्...