देहरादून, नवम्बर 7 -- लंबगांव। प्रतापनगर के रमोल गांव में बीती रात को रामलीला के मंचन के दौरान लगभग 74 वर्षीय कमल चंद रमोला पुत्र स्व रतन चंद रमोला का ह्रदय गति रूकने से देहांत हो गया। बताया जा रहा है कि कमल चंद बीते 35 सालों से रामलीला मंचन में हास्य कलाकार के तौर पर मंचन करते आ रहे थे। बीती रात भी जब रामलीला में मंचन के दौरान नृत्य कर रहे थे। उसी दौरान मंच पर ही चक्कर आकर गिर गये और मौके पर ही ह्रदय गति रूकने से मौत हो गई। इनका अंतिम संस्कार आज पैतृक घाट पर किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...