गुड़गांव, सितम्बर 30 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में चल रही रामलीला मंचन के दौरान लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। सोमवार रात न्यू कॉलोनी स्थित गीता भवन की श्रीसनातन धर्मसभा की रामलीला में सीता माता की खोज,, हनुमान का लंका में जाना, अशोक वाटिका जाकर सीता से मिलना और वाटिका उजाड़ने समेत लंका दहन का मंचन किया गया। जब हनुमान लंका में प्रवेश करते हैं तो अक्षय कुमार के बीच हनुमान का युद्ध होता है। इसमें अक्षय कुमार मारे जाते हैं। उसके बाद हनुमान अशोक वाटिका में जाकर माता सीता से मिलते हैं। मेघनाथ-हनुमान युद्ध और छल से हनुमान को बंदी बनाने का मंचन किया। रावण दरबार में हनुमान को पेश करने पर मारने का आदेश देता हैं। जिस पर रावण का भाई विभीषण कहता है कि हनुमान हमारे दरबार में दूत बनकर आए हैं। किसी दूत को मारना ठीक नहीं रहता। यदि दूत को मार दिया जाता है ...