अमरोहा, सितम्बर 23 -- गजरौला (अमरोहा), संवाददाता। रामलीला मंचन के दौरान बिजली विभाग के जेई ने टीम के साथ पहुंचकर बिजली काट दी। गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ ने जेई को पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का गुस्सा देख लाइनमैन मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने जेई को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद जेई को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोसाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रामलीला का मंचन हो रहा है। सोमवार रात रामलीला का मंचन हो रहा था। बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग से अनुमति के बिना ही रामलीला मंचन में बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस पर विभागीय जेई टीम के साथ मौके पर पहुंचे व रामलीला मंचन के दौरान बिजली की लाइन काट दी, जिससे वहां अंधेरा हो...