अयोध्या, अक्टूबर 13 -- बीकापुर, संवाददाता। चौरासी कोसी परिक्रमा परिक्षेत्र में शामिल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरनी पिपरी चौराहे पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में शनिवार की रात कलाकारों ने सीता की खोज में निकले हनुमान का समुद्र लांघ कर लंका में प्रवेश, हनुमान का विभीषण एवं सीता का मिलन, लंका दहन, श्रीराम की सेना का लंका के लिए प्रस्थान, विभीषण शरणागति आदि लीलाओं का जीवंत मंचन किया गया। अशोक वाटिका में फल खाने के दौरान हनुमान का अशोक वाटिका में ध्वंस करना और लंका को अग्नि में जलाकर प्रभु श्रीराम के दल में लौटने का अद्भुत मंचन देखकर भक्त भाव-विभोर हो उठे। लंका दहन के दौरान दर्शको रामभक्तों की भारी भीड़ ने जय श्रीराम और बजरंग बली की जय का उद्घोष किया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...