अयोध्या, सितम्बर 24 -- अयोध्या, संवाददाता । फिल्मी सितारों से सुसज्जित रामलीला मंचन के दूसरे दिन रामकथा पार्क में भगवान राम के जन्म, महर्षि विश्वामित्र का आगमन एवं ताड़का-सुबाहु वध लीला का मंचन किया गया। भगवान राम व लक्ष्मण के बाल स्वरूप की भूमिका के लिए स्थानीय कलाकारों को अवसर प्रदान किया गया। भगवान के जन्म के अवसर पर सरयू तट बधाई गीतों के बीच श्रद्धालु भावविभोर हो गये। रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक व महासचिव शुभम मलिक ने बताया कि यह आयोजन का सातवां संस्करण है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस बार अयोध्या की रामलीला समिति का लक्ष्य वर्चुअली 50 करोड़ लोगों को जोड़ने का है। 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली रामलीला में मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी जबकि राहुल भूचर प्रभु श्रीराम का किरदार निभाएंगे...