अमरोहा, दिसम्बर 19 -- मंडी धनौरा। रामलीला प्रबंध समिति चुनाव में एक अध्यक्ष व दो सदस्य पद के प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी लेने पर चुनाव की स्थिति स्पष्ट हो गई है। अब 21 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। रामलीला कमेटी चुनाव को लेकर बुधवार से चुनाव प्रक्रिया गढ़ी मंदिर धर्मशाला में चल रही है। गुरुवार को चुनाव प्रक्रिया के दूसरे दिन सदस्य पदों के लिए भी नाम वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट हुई। पहले दिन 24 सदस्य पदों के सापेक्ष 29 लोगों ने नामांकन किया था। गुरुवार को ओमकार गर्ग व अशोक अग्रवाल द्वारा नाम वापस लेने के बाद अब 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं, जबकि 24 सदस्य चुने जाने हैं। चुनाव अधिकारी शरद गर्ग ने बताया कि सभी नामांकन पत्रों की विधिवत जांच की गई व प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा,...