अमरोहा, दिसम्बर 10 -- रामलीला प्रबंध समिति का चुनाव 21 दिसंबर को नगर की गढ़ी मंदिर धर्मशाला में कराया जाएगा। 17 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 18 दिसंबर को नाम वापसी की जा सकेगी। 21 दिसंबर को चुनाव के बाद मतगणना होगी। गौरतलब है कि बीते दिनों कमेटी के आजीवन सदस्यों ने बैठक कर चुनाव अधिकारी घोषित किए थे। चुनाव अधिकारी राजीव अग्रवाल व शरद गर्ग ने बताया कि चुनाव की सभी प्रक्रियाएं गढ़ी मंदिर धर्मशाला में संपन्न होंगी। मतदान के लिए रामलीला समिति के आजीवन सदस्यों को पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। जिन सदस्यों का पहचान पत्र खो गया है, उन्हें 17 व 18 दिसंबर को 50 रुपये शुल्क के साथ नया पहचान पत्र जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...