नोएडा, सितम्बर 21 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। हर साल की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि पर शहर में भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इसबार विभिन्न पंडाल और रामीलाला मंचन के दौरान सुरक्षा के लिहाज से 2200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसमें 300 के करीब महिला पुलिसकर्मी होंगी। अग्निशमन विभाग की गाड़ियां भी इस दौरान मौजूद रहेंगी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने रविवार को तैयारियों की समीक्षा की। अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतीक है। इस बार सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा के लिए करीब 26 फायर की गाड़ियों के साथ 250 फायर कर्मियों की तैनाती की है। ये कर्मी न केवल आग से संबंधित आपात स्थितियों का सामना करेंगे, बल्कि दर...