मिर्जापुर, अक्टूबर 13 -- पड़री, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के पैड़ापुर गांव में रामलीला देखने निकले युवक का दूसरे दिन रविवार की सुबह तालाब में शव मिला। मृत युवक की बाइक, जैकेट व टोपी तालाब किनारे मिली। घरवालों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस आत्महत्या का मामला बता रही है। पड़री के भगेसर गांव निवासी 27 वर्षीय दिलीप यादव पुत्र मल्लू यादव मुंबई स्थित प्राईवेट कंपनी में काम करता था। एक अक्तूबर को मुंबई से घर आया था। शनिवार की रात घर से रानी चौकियां बंगला गांव रामलीला देखने निकला था। देर रात दिलीप के घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए। सुबह होते ही लापता युवक की खोजबीन करने लगे। तलाश के दौरान घर से 200 मीटर दूर पश्चिम तालाब किनारे दिलीप की बाइक, जैकेट और टोपी मिली। घरवालों ने तालाब में डूबने की आशंका पर गोताखोरों की मद...