पीलीभीत, अक्टूबर 4 -- दियोरिया कला। रामलीला देखने जा रहे बाइक सवार दो युवकों की दियोरिया बीसलपुर हाईवे पर दुर्घटना में मौत हो गई। शुक्रवार शाम हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसा शुक्रवार शाम को दियोरिया बीसलपुर हाईवे पर मंगलम मैरिज लॉन टेहरी के पास हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहारीपुर हीरा निवासी 26 वर्षीय रिंकू पुत्र बृजपाल गंगवार और 28 वर्षीय सचिन कुमार पुत्र श्रीकृष्ण के रूप में हुई। दोनों युवक बाइक से बीसलपुर में रामलीला मेला देखने जा रहे थे। जैसे ही बह मानपुर मंगलम मैरिज लॉन के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जि...