मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- पड़री (मिर्जापुर)। रामलीला देखने के लिए शनिवार की शाम को घर से निकले युवक का रविवार को सुबह थाना क्षेत्र के भगेसर ग्राम पंचायत के पैड़ापुर स्थित तालाब में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय दिलीप यादव पुत्र मल्लू यादव निवासी भगेसर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। यवुक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। दिलीप शनिवार की शाम को अपनी बाइक से रामलीला देखने के लिए रानी चौकियां बंगला गांव गया था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने सुबह खोजबीन शुरू की। घर से करीब 200 मीटर पश्चिम दिशा में तालाब के किनारे उसकी बाइक,जैकेट और टोपी पड़ा पाया गया। शक होने पर ग्रामीणों ने तालाब में तलाश शुरू की। पानी में दिलीप का शव उतराया मिला। तालाब म...