एक संवाददाता, फरवरी 23 -- बिहार में रामलीला देखने गई एक एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है । इस मामले में पीड़ित लड़की के पिता ने वैशाली जिले के मढ़ौरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 2 घंटे के अंदर ही आरोपी उक्त दुष्कर्मी किशोर नौतन निवासी कालीचरण सहनी के पुत्र राहुल को हिरासत में ले लिया है और इससे पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने भी घटना स्थल का पर्यवेक्षण कर जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत 20 फरवरी को उक्त पीड़ित किशोरी रामलीला देखने के लिए अपने घर से नौतन मठिया गई थी जहां उस किशोर उसे बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। यह बात जैसे ही पीड़ित किशोरी ने अपने परिजनों को बताई तो परिजन काफी परेशान हो गए और दुष्कर्मी किशोर के घर पूछताछ के लिए पहुंच...