जहानाबाद, दिसम्बर 19 -- किंजर, एक संवाददाता। किंजर थाना क्षेत्र के किंजर पंचायत भवन के समीप दशरथ साव की पत्नी 55 वर्षीया बेबी देवी की मौत अचानक तबियत बिगड़ने के बाद अरवल सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। बताया जाता है कि किंजर थाना मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में विगत दो दिनों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त महिला भी रामलीला देखने गई थी। रामलीला देखकर घर आई और खाना खाकर सो रही थी। अचानक महिला को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। परिजनों ने स्थानीय चिकित्सकों से संपर्क करना चाहा लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद परिजन उक्त महिला को किंजर सरकारी अस्पताल ले जाया गये, जहां चिकित्सकों ने अरवल सदर अस्पताल भेज दिया। वहां महिला को चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया। वैसे इस घटना को अचानक ठंड बढ़ने का कारण भी बतलाया...