बिजनौर, फरवरी 25 -- चांदपुर के नगर के रामलीला ग्राउंड में लगे भंडारे में कांवड़ पकड़ने गए एक व्यक्ति की भंडारे प्रांगण से बाइक चोरी मचा हड़कंप। नगर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है पीड़ित ने बाइक चोरी होने की पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव पिलाना निवासी राजीव कुमार पुत्र लोकेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया की 24 फरवरी रात्रि को नगर के रामलीला ग्राउंड में लगे भंडारे में अपने रिश्तेदार की कावड़ पकड़ने के लिए आया था। अपनी बाइक स्प्लेंडर रामलीला ग्राउंड के प्रांगण में खड़ी कर दी और कांवड़ पकड़ ने चला गया। कावर्तियों की सेवा करने के बाद अपने घर को वापस जाने के लिए अपनी बाइक को उठाने जा रहा था तो बाइक नहीं खड़ी थी, जिससे पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़ित ने अपनी बाइक को काफी...