हापुड़, जून 24 -- श्री रामलीला समिति (रजि.) हापुड़ के नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा ने कहा कि रामलीला ग्राउंड का विकास कराया जाएगा। रामलीला ग्राउंड की बाउड्रीवॉल बनवाने का कार्य किया जाएगा। रामलीला ग्राउंड में स्थित मीट की दुकानोें को भी बंद किया जाएगा। वह श्रीरामलीला समिति की दिल्ली रोड स्थित अग्रसेन भवन में एक साधारण सभा में बोल रहे थे। विनोद वर्मा ने कहा कि रामलीला मैदान रामलीला की संपत्ति है, इस रामलीला ग्राउंड में कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण किया है। इस अतिक्रमण से रामलीला मैदान को मुक्त बनाने के लिए रामलीला मैदान की बाउंड्रीवॉल कराई जाएगी। इसके लिए पुलिस-प्रशासन से पुलिस बल मांगा जाएगा, ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो। कमेटी ने यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया है। उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान में हर साल रामलीला का भव्य मंचन क...