मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- नई मंडी स्थित रामलीला ग्राउंड में प्रेसवार्ता करते हुए राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व समाजसेवी भीमसेन कंसल ने बताया कि 22 नवम्बर से 30 नवम्बर तक श्रीराम कथा होगी। यह श्रीराम कथा रामलीला ग्रांउड में होगी। उन्होंने बताया कि श्रीराम कथा से पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि संत विजय कौशल महाराज श्रीराम कथा करेंगी। 22 नवम्बर को प्रात: 10 बजे कलश यात्रा कंसल परिवार के निज निवास से प्रस्थान कर नई मंडी रामलीला ग्राउंड तक पहुंचेगी। इसके बाद 22 नवम्बर से 30 नवम्बर तक दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। 23 नवम्बर को श्रीराम जन्मोत्सव, 24 नवम्बर को श्रीराम विवाह होगा। उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर को अंतिम दिन सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भाजपा पूर्व...