सहारनपुर, अगस्त 27 -- श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब की ओर से आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में आगामी रामलीला गांधी पार्क एवं दशहरा महोत्सव को भव्य स्वरूप देने की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। क्लब के प्रधान चौधरी जोगिंदर कुमार ने कहा कि रामलीला और दशहरा महोत्सव हमारी आस्था, परंपरा और संस्कृति से जुड़ा आयोजन है। यह केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज को जोड़ने वाला उत्सव है। इस बार क्लब की ओर से ऐसे प्रबंध किए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें और ऐतिहासिक रामलीला की गरिमा और बढ़े। बैठक में मंच सज्जा, झांकियों की तैयारी, प्रकाश एवं ध्वनि व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस वर्ष दशहरा मैदान को विशेष रूप से सजाने और आकर्षक आतिशबाजी करने का ...