टिहरी, अप्रैल 11 -- रामलीला को लेकर एक अहम बैठक बौराड़ी स्टेडियम स्थित रामलीला मंच पर आहूत की गई। बैठक में तय किया गया कि आगामी 22 अप्रैल को पूरे शहर में झांकी निकाल कर बौराड़ी स्थित रामलीला मंच पर हनुमान ध्वज स्थापना की जाएगी। झांकी में शामिल होने के लिए शहर में स्थित तमाम सत्संग, विद्यालय एवं आम नागरिकों को आमंत्रित किया जायेगा। सभी 12 बजे नई टिहरी स्थित हनुमान चौक पर एकत्रित होकर शहर के तमाम हिस्सों से होते हुए झांकी निकालकर बौराड़ी रामलीला मंच पर पहुंचेगी। तत्पश्चात विधिवत पूजा पाठ के साथ हनुमान ध्वज की स्थापना की जाएगी। शाम को रामलीला के दिवंगत हो चुके पूर्व अध्यक्षों की तस्वीर कार्यालय में स्थापित कर रामलीला के लिए अभ्यास प्रारंभ हो जाएगा। आयोजन को संसाधनों की व्यवस्था के लिए विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयो...