काशीपुर, अक्टूबर 10 -- बाजपुर। केलाखेड़ा में गुरुवार की रात को फिदा नगर चौक के निकट स्थित पार्क में श्री सनातन धर्म रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में थाना प्रभारी धर्मवीर सोलंकी और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। थाना प्रभारी ने मंच के माध्यम से नागरिकों को यातायात के नियमों, साइबर क्राइम और नशे के दुष्प्रभावों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। यहां रामलीला समिति अध्यक्ष अजय कालरा, हरिओम गुप्ता, शशि प्रीत सिंह, विकास नाथ महाराज, जितेंद्र चानना, लवकुश शर्मा, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, महेंद्र कालरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...