हाथरस, सितम्बर 23 -- सासनी। कस्बा में मानस कला मंच के निर्देशक हरि गोपाल गुप्त के निर्देशन में बडे ही उत्साह एवं धूमधाम से चल रहे श्री रामलीला महोत्सव के दौरान प्रतिदिन रात्रि को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीलाओं विशाल मंच पर मंचन किया जा रहा है। मंगलवार को श्रीरामलीला मंचन में श्रवण कुमार लीला का मार्मिक प्रसंग दशरथ जी का श्रीराम के वियोग में प्राण त्यागना, भरत की ननिहाल से वापसी, भरत द्वारा परिवार के साथ चित्रकूट पर जाकर श्री राम को मनाना रामजी द्वारा चरण पादुका प्रदान करना आदि लीलाओं का मंचन किया गया। लीला में दिखाया गया कि अयोध्या के ऋर्षियों के आग्रह पर राजा दशरथ हिंसक जंगली जानवरों के शिकार के लिए निकलते हैं। दूसरी ओर श्रवण कुमार अपने पिता शांतनु तथा माता सौभाग्यवती को तीर्थयात्रा के लिए कांबड़ में बैठा कर निकले हैं। श्रवण ...