पिथौरागढ़, सितम्बर 25 -- उत्तराखंड में पेपर लीक का मामला गर्माया हुआ है। यह मुद्दा सड़क से होते हुए सोशल मीडिया पर पहुंचने के बाद रामलीला के मंच पर भी दस्तक दे दी है। पिथौरागढ़ के रामलीला का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रामलीला के मंच पर कलाकार पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए व्यंग्य कस रहे हैं। उत्तराखंड में पेपर लीक का मामला सड़क के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी गर्माया हुआ है। सोशल मीडिया पर युवाओं के प्रदर्शन के वीडियो, सरकारी सिस्टम पर तंज कसते पोस्टर और मीम्स के बाद अब रामलीला का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रामलीला के मंच पर कलाकार पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए व्यंग्य कस रहे हैं। यह वीडियो पिथौरागढ़ की प्रसिद्ध टकाना की रामलीला का बताया जा रहा है। बुधवार रात रामलीला में सीता स्वयंवर का मंचन हुआ। इस दौरान ...