प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शारदीय नवरात्र के पहले दिन मिशन शक्ति फेस 5 की शुरुआत का व्यापक असर दिख रहा है। स्कूल-कॉलेज से लेकर चट्टी चौराहे तक पुलिस महिलाओं, युवतियों व बच्चियों को जागरूक कर रही है। हालांकि अभियान की एक अनूठी झलक मऊआइमा कस्बा में चल रहे रामलीला के मंच पर भी देखने को मिला। जहां भक्ति के भवसागर में गोते लगा रहे ग्रामीणों को अचानक मिशन शक्ति अभियान का संदेश मिला। रामलीला के कलाकारों व और पुलिस ने महिला से छेड़खानी व कानून की मदद का सफल मंचन किया। समूचा वातावरण जय श्रीराम के साथ ही भारत माता की जयकारे भी गूंज उठा। मऊआइमा कस्बे में कई साल से नवरात्र पर रामलीला का मंचन किया जाता है। रामलीला देखने को रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मऊआइमा पुलिस ने मिशन शक्ति अभिय...