बागपत, सितम्बर 25 -- श्री कृष्ण जी महाराज सनातन धर्म ठाकुर द्वारा में प्रेम मंडल रंगमंच पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। वही लव कुश रामलीला कमेटी ने भी झांकियों की प्रस्तुति दी। दोनों स्थानों पर श्रद्धालुओं ने रामलीला के प्रसंग का भरपूर आनंद उठाया। प्रेम मंडल रंगमंच पर बैंड बाजों के साथ राम बरात व राम विवाह का आयोजन किया गया। इसके उपरांत प्रभु श्री राम, लक्षमण ,भरत, शत्रुघ्न पिता दशरथ व वशिष्ठ मुनि के साथ बारात लेकर राजा जनक के राज महल जाते हैं। राजा जनक धर्म गुरुओं द्वारा माता सीता का विवाह श्री राम के साथ संपन्न होता है। इस दौरान प्रधान रमेश शर्मा, संरक्षक घनश्याम शर्मा, अंकित वर्मा, चिंटू ,पवन महेश्वरी, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे। वही लव कुश रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित की गई रामलीला में राम बारात पर रथयात्रा निकाली गई। यात्रा...