अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजानपुर में रामलीला मंचन के दौरान हुए विवाद, तमंचा लहराने व फायर किए जाने के मामले में ग्राम विकास सेवा समिति की ओर से एसएसपी के आदेश पर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कोतवाली खैर में मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि 29 सितम्बर को गांव सुजानपुर में रामलीला मंचन के दौरान गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर लीला मंचन को बंद कराए जाने हेतु मंच पर चढ गया था तथा तमंचा लहराते हुए आयोजन को बंद करने की धमकी दी थी। आरोप है कि विरोध करने पर हिस्ट्रीशीटर ने तमंचे से फायर झोंका था। जिसमें कमेटी के अध्यक्ष बाल बाल बच गए थे। सूचना पर पहुंची खैर पुलिस ने आरोपी को मय तमंचा गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया था। आरोपी के खिलाफ कार्रवाही हेतु रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अकुंर भारद्वाज पुत्र बृजमो...