अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रामलीला के मंच पर अब भगवान बाल्मीकि व गोस्वामी तुलसीदास के चित्रों को भी रखा जाएगा। यह फैसला अयोध्या में आयोजित विहिप की समरसता बैठक में लिया गया। प्रांत समरसता प्रमुख जगवीर प्रसाद मिश्र हरिगढ़ ने बताया कि रामनगरी अयोध्या में 18 व 19 सितम्बर को विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय समरसता की बैठक संपन्न हुई। बैठक में यह निर्णय भी हुआ कि रामलीला मंचन के समय मंच पर भगवान वाल्मीकि एवं गोस्वामी तुलसीदास के चित्रों को उचित स्थान पर प्रदर्शित किया जाए। इसके साथ ही भगवान श्रीराम की आरती में समाज को अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करके समरसता का संदेश देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...