फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में रामलीला के मंचों पर वनवास के लिए निकले भगवान राम, माता सीता और भइया लक्ष्मण को केवट ने अपनी नाव से गंगा नदी पार कराई। वहीं भगवान के वनवास जाने की बात सुनकर वन में भरत मिलने पहुंचे पहुंचे प्रसंगों का मंचन किया गया। वहीं श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के मंच पर राम-सीता के विवाह दृश्यों के बाद मंथरा द्वारा रानी कैकेयी की बुद्धि हरण और कोप भवन में जाने के दृश्य का मंचन किया। कैकेयी के वरदानों से अयोध्या हुई मायूस सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी मैदान में चल रही श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी की रामलीला ने गुरुवार को दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। मंचन में जनकपुर से लेकर अयोध्या तक की घटनाओं का जीवंत चित्रण किया गया। सबसे पहले अयोध्या से राजा दशरथ बारात लेकर जनकपुर पहुंचे, जहां राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, ग...