सीवान, नवम्बर 17 -- बड़हरिया, एक संवाददाता । प्रखंड के चाप कन्हौली गांव में आयोजित शतचंडी महायज्ञ के दौरान वृंदावन से आए स्वामी यदुनंदन व्यास जी नाटक मंडली के द्वारा रामलीला का नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसके चौथे दिन नारद मोह प्रसंग का पाठ प्रस्तुत कर मन को मोह लिया। जिस प्रसंग के दौरान समाज को एक संदेश दिया कि हरि के कृपा से कामदेव और क्रोधदेव पर जीत हासिल कर सकते हैं। इस प्रसंग में नारद मुनि का एक एक संदेश का पालन करनी चाहिए। समाज में भक्ति का माहौल कायम होने से आपस में एकता और प्रेम बढ़ता है। अपने सुख से भगवान का नाम लेने से कष्ट मुक्त होता है। रामलीला नाटक मंडली ने नाटक का मंचन कर समाज को भक्तिमय बना दिया। कलाकारों ने शंकर भगवान, नारद मुनि का खूबसूरत दृश्य से माहौल भक्तिमय हो गया। इस यज्ञ के आयोजन का संस्थापक कृष्णा यादव, अध्यक्ष नरेंद...