पिथौरागढ़, नवम्बर 26 -- बेरीनाग। श्री बासुकीनाग रामलीला कमेटी के ओर से लोहाथल में दिन की रामलीला का शुभारंभ हुआ। रामलीला का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य उड़ियारी लक्ष्मण सिंह कार्की ने किया। रामलीला के पहले दिन नट नटी, नारद मोह, रावण का हिमालय पर्वत को हिलाना व राम जन्म तक की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान छोटे बच्चों के मंचन ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संयोजक लक्ष्मण सिंह कार्की ने बताया कि इस वर्ष रामलीला में लव कुश यज्ञ के मंचन को भी शामिल किया जा रहा है। जिसकों लेकर क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्की ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर पात्रों का मनोबल बढ़ाने की अपील की है। संचालन संयोजक लक्ष्मण सिंह कार्की व धीरज जोशी ने किया। यहां अध्यक्ष ललित कार्की, मोहन सिंह कार्की, दीपक जोशी, संतोष कार्की, मनोज कार्...