अलीगढ़, सितम्बर 15 -- पिसावा, संवाददाता। कोतवाली में इंस्पेक्टर उदयभान सिंह की अध्यक्षता में एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें इंस्पेक्टर द्वारा थाना क्षेत्र में आयोजित किये जा रहे रामलीला महोत्सवों को लेकर ग्रामवासियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष कस्बा के अलावा जलालपुर, महगौरा, मीरपुर, दीवाहमीदपुर, सबलपुर आदि गांवों में श्रीरामलीला महोत्सव आयोजित किए जाते हैं। जिसके लिए सभी रामलीला कमेटियों के पदाधिकारी परमिशन आदि की व्यवस्था करके पुलिस को अवगत करा दें, कि कब कौन से बड़े कार्यक्रम हैं। जिनके लिए पुलिस बल की आवश्यकता होगी, ताकि समय रहते पुलिस बल की व्यवस्था की जा सके, वैसे रामलीला मंचन के दौरान थाने से पुलिस की व्यवस्था की जाती रही है। पुलिस ने आयोजकों से शांति व...