बोकारो, अप्रैल 19 -- चास भोजपुर कॉलोनी संकट मोचन मनोकामना हनुमान मंदिर के दरबार में 11 दिवसीय राम लीला का शुभारंभ बनारस से आए हुए कलाकारों की ओर से किया गया। इसमें धर्म प्रचारक राम लीला मंडली समिति के महंत पंडित शिव शंकर मिश्रा और संचालक पंडित प्रशांत मिश्रा की टीम रामलीला का मंचन कर रही है। इस कार्यक्रम को संकट मोचन मनोकामना हनुमान मंदिर के संस्थापक,अन्य छोटे-छोटे हनुमान सेना के कला से लोग मंत्रमुग्ध हो रहे है। विशेष रूप से भक्तजनों के स्वागत में मंदिर के पुजारी विनय कुमार मिश्रा और निवर्तमान पार्षद श्रीकांत राय और लक्ष.मण शामिल रहे। इस रामलीला के दौरान सीता स्वयंवर ,रावण बकासुर संवाद व भगवान शिव के धनुष तोड़ने राम जानकी स्वयंवर का मंचन किया गया। इसमें विष्णु कुमार मिश्रा और मंदिर के सदस्य में हरेंद्र यादव, रुपेश सिंह, विजय शंकर, सोनू सि...