रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- रुद्रपुर। बस स्टैंड स्थित रामलीला मैदान में चल रही श्रीरामलीला के दूसरे दिन भक्तिभाव और भावुक दृश्यों ने श्रद्धालुओं को बांधे रखा। लीला का शुभारंभ नगर निगम महापौर विकास शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। दूसरे दिन मंचित दृश्यों में सबसे पहले रावण-वेदवती प्रसंग हुआ, जहां रावण के अहंकार से आहत वेदवती ने अग्निकुंड में कूदकर उसे श्राप दिया। इसके बाद श्रवण कुमार की मातृ-पितृ सेवा और उनके शब्दभेदी बाण से मारे जाने का मार्मिक दृश्य प्रस्तुत किया गया। वृद्ध माता-पिता द्वारा राजा दशरथ को दिया गया पुत्रवियोग का श्राप देखकर दर्शक भावुक हो उठे। इसके साथ ही सीता जन्म और राम जन्म की झांकियों ने पूरा पंडाल भक्तिरस से भर दिया। राजा जनक द्वारा हल चलाने पर सीता की प्राप्ति तथा महाराजा दशरथ के पुत्रेष्टि यज्ञ के उपरांत राम, लक्ष्मण, भ...