बांका, मई 19 -- बौंसी, निज संवाददाता। बौंसी काली मंदिर प्रांगण मे आयोजित रामलीला कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। भव्य रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन बनारस से आए पंडित श्रीकांत जी महाराज एवं व्यासपीठ पर बैठे पंडित श्री अनुज द्विवेदी जी महाराज के टीम द्वारा सीता स्वंयवर एवं रावण वाणासुर संवाद प्रसंग का मंचन किया गया। इससे पूर्व रामलीला का षुभारंभ थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार द्वारा किया गया था जिसमें व्यवसायी संघ अध्यक्ष राजू सिंह सहित अन्य मौजूद थे। रामलीला कार्यक्रम प्रतिदिन संध्या सात बजे से आरंभ हो रहा है। इस धार्मिक आयोजन में आस पास के क्षेत्र से काफी संख्या में श्रोताओं की भीड़ उमड़ रही है। कल परशुराम लक्ष्मण का संवाद का कार्यक्रम होगा। आयोजन को सफल बनाने में राम किशुन, अशोक सिंह सहित काफी संख्या में लोग लगे हुए हैं।

हि...