बरेली, अक्टूबर 5 -- आंवला। कस्बे के मोहल्ला कच्चा कटरा में शुक्रवार रात रामलीला मेला से लौटते समय कुछ लोगों ने कमेटी के विशेष आंमत्रित सदस्य भैरम सिंह यादव पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इससे कमेटी के सदस्यों में आक्रोष फैल गया। शनिवार सुबह कमेटी अध्यक्ष वीर सिंह पाल के नेतृत्व में पदाधिकारी और सदस्य थाने पहुंचे। उन्होंने घटना पर नाराजगी जताई। उनका आरोप है कि हमलावर वही हैं, जिनके खेत में रामलीला मेला लगता है। वह हर साल व्यवधान उत्पन्न करते हैं और प्रयास करते है कि यहां मेला न लगे। वह दुकानदारों को भी परेशान करते हैं। यह मेला थाने के त्योहार रजिस्टर में दर्ज है और उनके पास हाईकोर्ट का आदेश भी है। उन्होंने कहा कि वह राजगद्दी शोभायात्रा नहीं निकालेंगे, इस पर कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि शोभायात्रा को पूरी सुरक्षा दी ज...