गाज़ियाबाद, सितम्बर 18 -- गाजियाबाद। राजनगर स्थित श्री रामलीला समिति को भंग किए जाने के मामले में दूसरे पक्ष में जिलाधिकारी से रामलीला संचालन के लिए सक्षम अधिकारी नियुक्त करने की मांग की है। पूर्व पार्षद एवं समिति के आजीवन सदस्य राजेंद्र त्यागी ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटी एवं चिट्स ने जयकुमार गुप्ता की अध्यक्षता वाली समिति को कलातीत (भंग) कर दिया है और समिति के संस्थापक और आजीवन सदस्यों को अधिकृत किया है। ऐसे में डिप्टी रजिस्ट्रार के पारित आदेश के अनुरूप रामलीला का आयोजन संपन्न करने के लिए सक्षम अधिकारी की नियुक्ति की जाए और सभी आजीवन सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस मामले में श्री रामलीला समिति राजनगर के अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता का कहना है कि उन्हें डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेश की कोई प्रति ...