बहराइच, नवम्बर 22 -- नवाबगंज। नवाबगंज क्षेत्र के नंदा गावं में पारम्परिक रूप से आयोजित होने वाले धनुष यज्ञ मेले के अवसर पर चार दिवसीय रामलीला मंचन की तैयारी पूरी हो चुकी है। शनिवार रात को नारद मोह व विश्व मोहनी स्वयंवर नाटक का मंचन किया जाएगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष पंकज वर्मा ने बताया कि धनुष यज्ञ मेले में चार दिवसीय रामलीला मंचन किया जाता है। जिसमें विभिन्न धार्मिक नाटकों का मंचन बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा निभाया जाता है। इस बार लखीमपुर खीरी के कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रामलीला नाटक को देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दर्शक आते हैं । यहां पर एक सदी से धनुष यज्ञ मेला व रामलीला नाटक का कार्यक्रम होता चला आ रहा है। सुभाष वर्मा, अनंत राम वर्मा,सुक्खी राम वर्मा, फकीरे आदि मौजूद रहे।

हिंदी...