मुजफ्फर नगर, अगस्त 10 -- प्राचीन रामलीला समिति मोहल्ला मिश्रान की झंडा यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो से धूमधाम के साथ निकाली गई। यात्रा का समापन रामलीला के दशहरा मैदान पर झंडी बांधकर किया गया। शनिवार को 125वीं झंडा यात्रा बड़े धूमधाम के साथ देवी मंदिर से आरंभ की गई। झंडा यात्रा का शुभारंभ पंडित लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल ने पूजा अर्चना किया । रामलीला के अध्यक्ष निशांत कांबोज ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन के दिन सायं के समय झंडा यात्रा निकली जाती है यात्रा देवी मंदिर से रामलीला भवन में झंडी बांधने के पश्चात नगर के मुख्य मार्ग मोहल्ला मंगल बाजार से होते हुए मूले वाला कुआं से होते हुए किल्ली दरवाजा से मोहल्ला मिश्रान से होते हुए दशहरा मेला मैदान पर झंडा बाधंने के बाद समाप्त हुई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरजीत सैनी ने बताया कि स्थानीय कलाकार रामलीला ...