बक्सर, अगस्त 30 -- निर्णय स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न पात्रों का मंचन किया जाएगा रामलीला के सफल आयोजन की तैयारी भी शुरू कर दी गई है चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत के चौसा बाजार में स्थित रामलीला मंच पर शुक्रवार की रात में रामलीला कमेटी की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता रामलीला कमेटी के संरक्षक बृजबिहारी सिंह ने की। बैठक में शारदीय नवरात्र के अवसर पर हर साल होने वाली रामलीला के आयोजन पर सदस्यों के बीच चर्चा की गई। बैठक में आगामी 18 सितम्बर से रामलीला का आयोजन शुरू करने का निर्णय लिया गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रविश जायसवाल ने बताया कि वर्ष 1925 से चौसा बाजार में स्थित रामलीला मंच पर स्थानीय रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। 18 सितम्बर से शुरू होने वाली रामलीला का इस बार 101 वां संस्करण होगा। इस बार भी स्थान...