जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- अरवल, निज संवाददाता। भारतनाट्य क्लब वासिलपुर के तरफ से रामलीला का मंचन हुआ। रामलीला में अच्छे कला का प्रदर्शित करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें अंगद और भरत का अभिनय करने वाले कौशल कुमार को प्रथम पुरस्कार, रावण का अभिनय करने वाले अरुण भारती को द्वितीय पुरस्कार तथा राम एवं लक्ष्मण का अभिनय करने वाले गोलू कुमार एवं अभिजीत कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया। रामलीला के सभी कलाकारों के बीच में पुरस्कार वितरण संजय कुमार मंटू एवं वार्ड पार्षद पांच के प्रतिनिधि टुन्नू कुमार के द्वारा किया गया। इस मौके पर संजय कुमार मंटू ने कहा कि बेहतरीन रामलीला प्रदर्शन करने के लिए पूरी कमेटी करने काम किया है। इसके लिए उन्होंने पूरी कमेटी के सदस्यों को बधाई दी। इस मौके पर लाइसेंस धारी श्रीनाथ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संजय ...