रुद्रपुर, सितम्बर 5 -- पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय रामलीला मैदान स्थित उत्तरायणी कौतिक मेला कमेटी पंतनगर की तरफ से आयोजित वार्षिक रामलीला का आयोजन इस वर्ष 26 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्तूबर तक चलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की अनुमति के बाद समिति को आयोजन के लिए मैदान उपलब्ध कराया गया है। रामलीला की तैयारियों को लेकर समिति ने तालीम की तिथि भी घोषित कर दी है। सचिव विनोद जोशी ने बताया कि रामलीला की तालीम 6 सितंबर से प्रारंभ होगी, जिसमें कलाकारों को मंचन की तैयारी कराई जाएगी। यहां हरीश भट्ट, अमित जोशी, दीपक देऊपा, मदन मेहरा, जीवन सिंह नेगी, पीयूष जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...