रुद्रपुर, मई 31 -- सितारगंज, संवाददाता। रामलीला कमेटी प्रबंध कार्यकारिणी में उत्पन्न विवाद की जांच एसडीएम करेंगे। फर्म सोसाईटीज एवं चिट्स उपनिबंधक डॉ़ पंकज कुमार शुक्ल ने विहित प्राधिकारी एसडीएम को पत्र लिखकर आजीवन सदस्य व पूर्व पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे के शिकायती पत्रों की जांच के लिए पत्राचार किया है। श्री रामलीला कमेटी सितारगंज के आजीवन सदस्य हरीश दुबे समेत कुछ आजीवन सदस्यों ने डीएम तथा उप निबंधक फर्म्स सोसाइटीज एंड चिट्स ऊधमसिंह नगर को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि कुछ आजीवन सदस्यों ने सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1860 का उल्लंघन करते हुए गुपचुप तरीके से बंद कमरे में संस्था का चुनाव कर लिया। वहीं मनमानी तरीके से बने पदाधिकारी श्री रामलीला प्रांगण को पार्किंग का रूप देकर जनता से बिना जीएसटी नंबर के अवैध वसूली कर रहे हैं। एडवोकेट हरीश दुबे ...